वीवी पीजी कालेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

in #agucation2 years ago

रवि जागलान शामली। शहर के वीवी पीजी कालेज में गुरुवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा पॉलीथीन से होने वाले नुकसान तथा इस पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित एक लघु नाटिका का भी आयोजन किया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को शहर के वीवी पीजी कालेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेविका तथा जनहित फाउंडेशन एवं चाइल्ड लाइन मेरठ व सहारनपुर मंडल की निदेशक अनिता राणा, विशिष्ठ अतिथि डा. ब्रजपाल सिंह पूर्व सदस्य उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज रहे। छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पॉलीथीन से होने वाले नुकसान व उस पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि अनिता राणा ने कहा कि छात्राओं की प्रतिभाओं को देखकर लगता है कि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ नारा सफल होता दिख रहा है। उन्होंने ‘मेरी ऊंचाईयों से हैरान है लोग पर मेरे पांव के छाले किसी ने न देखे’ सुनाकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। विशिष्ठ अतिथि डा. ब्रजपाल सिंह ने कहा कि महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रूप से सामने आना चाहिए। कलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष नवनीत जैन व सचिव दीपक जैन ने कहा कि हमें हार और जीत दोनों का सामना करना पडता है तभी जीवन में आगे बढ सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय की डीन डा. नीना छोकरा ने छात्र-छात्राओं की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंच संचालन डा. मृदुला जैन व निर्भय सिंह ने किया। इस अवसर पर बाबूराम प्रबंधक यूनियन बैंक आफ इंडिया, प्राचार्य प्रो. सुधीर कुमार, डा. मंजू मगन, डा. प्रताप कुमार, पूजा, गिरीश नारायण यादव, डा. बबली, डा. छवि, नारायण सिंह, डा. अरविन्द, डा. अनुप्रीता, नवनीत गर्ग, भीष्म सिंह, रिचा भारद्वाज, प्रतिमा आदि भी मौजूद रहे।photo4.jpg