नकली सोना लेकर कर्ज लेने बैंक पहुंचा गिरफ्तार l

in #meerutthgi2 years ago

मेरठ। मामला मोदीपुरम थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया का है। आरोपी ने सोने पर बैंक से लोन लेने के लिए पहले सुनार के पास जाकर पीतल के जेवरात पर सोने की परत चढ़ाई। उसके बाद आरोपी सरधना रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में नकली सोने को गिरवी रख लोन लेने पहुंच गया।
बैंक प्रबंधक ने बताया कि ग्राम टिमकिया निवासी अंकुर ने आबूलेन निवासी ओमप्रकाश सुनार से पीतल की ज्वेलरी पर सोने की परत चढ़वाई उसके बाद सुनार ओमप्रकाश के साथ मिलकर बैंक पहुंच गया और कागजात व सोने की ज्वैलरी बैंक में रखकर लोन लेने का प्रयास करने लगा।
इस दौरान बैंक कर्मियों ने सोने की जांच कराई तो खुलासा हुआ कि आरोपी फर्जी तरीके से लोन लेना चाहते हैं। बैंक प्रबंधक ने बताया कि आरोपी पहले भी दो से तीन बार फर्जी तरीके से लोन ले चुके हैं मामले की जानकारी मिलने पर आरोपियों को पकड़ कर थाना पुलिस को सौंप दिया है आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Sort:  

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।🙏