नल की जर्जर हालत आधा जमीन में आधा बाहर नगर निगम लापरवाह।

हाय रे गर्मी और नगर निगम की लापरवाही के चलते जनता का सूख रहा गला।
मेरठ मई के महीने में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। आए दिन गर्मी उग्र रूप ले रही है। वहीं नगर निगम की लापरवाही भी सामने आ रही है ऐसी गर्मी में लोगों को पानी की आवश्यकता पड़ती है लेकिन नगर निगम द्वारा लगाए गए नलो की हालत देखकर यही कहा जा सकता है कि भयंकर गर्मी के चलते नगर निगम कर्मचारियों को जनता की परवाह नहीं है ऐसा ही एक मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित शालीमार गार्डन गली नंबर 3 में देखने को मिला जहां एक नल गली बनने के दौरान आधा जमीन में धंस गया बार-बार शिकायत के बाद भी नगर निगम कर्मचारियों ने नल को चालू करने की यह मत उठाना उचित नहीं समझा। प्रदेश सरकार ने जनता की प्यास बुझाने के लिए गली गली में न लगाए हुए हैं लेकिन नगर निगम की लापरवाही के चलते जनता सरकार द्वारा लगाए नलों का कोई फायदा नहीं उठा पा रही है।IMG_20220515_125947.jpg