टोल डबल कटने पर शिकायत।

in #meeruttol2 years ago (edited)

मेरठ। मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स भरने का मैसेज 1 दिन बाद पहुंच रहा है इसे लेकर एक्सप्रेस से गुजरने वाले लोगों ने परेशानी का सामना करते हुए बताया कि उनकी गाड़ी पर लगे फास्टट्रैक के जरिए टोल दो बार कट रहा है।
इस दौरान आने जाने वाले लोगों ने टोल फ्री नंबर 1033 पर कॉल करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है सवाल यह है कि एक्सप्रेस वे से गुजरने पर हो रही असुविधा की शिकायत किससे करें।
मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले मोहित शर्मा निवासी मवाना ने बताया कि वह एक्सप्रेस वे से भोजपुर गया था इस बार उसके अकाउंट से दो बार बैलेंस कट गया उसने मामले की जानकारी टोल फ्री 1033 पर दी लेकिन उसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है।IMG_20220514_093712.jpg