इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ध्वस्तीकरण पर रोक 13 जुलाई तक बढ़ाई।

in #meerutcort2 years ago

मेरठ पूर्व मंत्री हाजी याकूब की मीट फैक्ट्री के ध्वस्तीकरण का मामला।
13 जुलाई को होगी मामले की अगली सुनवाई
मेरठ विकास प्राधिकरण के ध्वस्तीकरण आदेश के खिलाफ दाखिल की गई है याचिका।IMG_20220524_235529.jpg
मेरठ विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने 31 मार्च को छापेमारी की थी।
अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में छापेमारी की थी।
हाजी याकूब कुरैशी की इस मीट फैक्ट्री से बरामद हुआ था 5 करोड़ रुपए का मांस।
मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
हाजी याकूब और उनके परिवार वालों समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
हाजी याकूब के साथ ही उनकी पत्नी संजीदा बेगम और बेटे इमरान व फिरोज के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज हुई थी।
मुकदमा रद्द कराने को लेकर हाईकोर्ट से नहीं मिली है राहत।

जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की डिवीजन बेंच में हुई सुनवाई।