9सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रधानों से कर्मचारी ने की अभद्रता अड़े रहे प्रधान

in #skn2 years ago (edited)

Screenshot_2022_0907_092445.jpgकर्मचारी से माफी मंगवाने पर अडे़ रहे ग्राम प्रधान

संत कबीर नगर:-अखिल भारतीय प्रधान संघ के सदस्यों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच 9 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे। वहीं जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में चैंबर में उपस्थित एक प्रशासनिक अधिकारी से बाहर आकर ज्ञापन लेने की बात कर ही रहे थे कि कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी से ज्ञापन न लेने को लेकर बहस हो गई जिसमें ग्राम प्रधानों ने कार्यालय में तैनात कर्मचारी के ऊपर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानों ने जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की। जिसको लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी ग्राम प्रधानों के सामने दीन अवस्था में नजर आए। ग्राम प्रधानों ने कर्मचारी के ऊपर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए माफी मांगने को लेकर अड़ें रहे। शोर-शराबे के बीच हंगामे की सूचना सुनते ही एडीएम मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए आक्रोशित ग्राम प्रधानों को कलेक्ट्रेट सभागार में ले जाकर उनकी 9 सूत्री मांगों को सुना और शासन को पत्र भेजकर उनकी सभी मांगे पूरी करवाने को लेकर उन्हें आश्वस्त किया। गौरतलब हो कि अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष जगदीश चौधरी के नेतृत्व में 9 सूत्री मांगों को लेकर प्रधानों ने ज्ञापन सौंपा। प्रधान संघ जिला अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने बताया कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित एक पार्क में महारैली का आयोजन कर प्रधानों के प्रमुख मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही व अमल नहीं किया गया। इन्हीं बातों को लेकर मंगलवार को प्रधानों ने ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किए गए वादे को अवगत कराया है। प्रधान संघ जिला अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने कहा कि हम सभी ज्ञापन देने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट में पहुंचे वहां जिला अधिकारी की गैरमौजूदगी में ऑफिस में बैठे प्रशासनिक अधिकारी ज्ञापन लेने से मना करते हुए सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित कर हम सभी को कार्यालय से भगाने का आदेश दे दिया। अधिकारी द्वारा इस तरीके का व्यवहार बेहद निंदनीय है यह हम जैसे पदाधिकारियों के साथ अगर किया जा रहा है तो आम जनता के साथ क्या होता होगा जिलाअध्यक्ष ने इस दुर्व्यवहार की घोर निंदा करते हुए कर्मचारी के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करा कर कार्रवाई कराने की बात तक कर डाली। प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने ग्राम प्रधानों को लेकर विकास भवन पहुंचकर सीडीओ से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को अवगत कराया। इस दौरान मौजूद रहे ग्राम प्रधान संदीप चौधरी, अखंड प्रताप सिंह, विजय सिंह यादव, कृष्ण प्रताप सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, राधे रमण, तार मोहम्मद, परमजीत कुमार, अहमद हुसैन, असजद पठान, रामसनेही गुप्ता, अजय तिवारी सहित आदि लोग मौजूद रहे।Screenshot_2022_0907_092428.jpgScreenshot_2022_0907_092911.jpgScreenshot_2022_0907_092836.jpgScreenshot_2022_0907_092359.jpgScreenshot_2022_0907_092343.jpg