2 छात्रों में स्कूली बैग आगे पीछे रखने के मामूली विवाद को लेकर छात्र को अध्यापकों ने डंडों से पीटा*

in #skn2 years ago (edited)

Screenshot_2022_0910_224120.jpgScreenshot_2022_0910_223534.jpg2 छात्रों में स्कूली बैग आगे पीछे रखने के मामूली विवाद को लेकर छात्र को अध्यापकों ने डंडों से पीटा
Screenshot_2022_0910_172657.jpg
आपको बता दें कि संत कबीर नगर जनपद के महुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिठनि बाजार के कृष्णा पब्लिक स्कूल में 2 छात्रों के बीच स्कूली बैग आगे पीछे रखने के मामूली विवाद को लेकर गोसाईपुर के रहने वाले छात्र छठी राम पुत्र राम ललित व अखिलेश यादव पुत्र मानसिंह को क्लासरूम में मौजूद अध्यापक ने स्कूल परिसर में दौड़ाकर डंडे से जमकर पीटा छात्र छठी राम पुत्र राम ललित गोसाईपुर ने स्कूल के प्रिंसिपल अशोक सिंह, विजय सिंह, अभय सिंह,अध्यापक अमृत पर हांकी व डंडे से पीटने का लगाया गंभीर आरोप। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए।मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंची 100नंबर पीआरबी ने मामले को शांत करवाया और दोनों पक्षों को ले गई थाने अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।अध्यापक द्वारा पीटे गए छात्र के परिजनों ने थाने पर एप्लीकेशन देकर कार्रवाई की मांग की है।Screenshot_2022_0910_172806.jpg