हाथरस : मंदिरों को तोड़वाने की चर्चा पर लोगों के साथ धरने पर बैठे विधायक

in #hathras2 years ago

हाथरस : एसडीएम सादाबाद को मंदिरों को तोड़ने की योजना के विरोध में ज्ञापन सौंपते विधायक व अन्य।

hatharasa-esadaema-sathabtha-ka-mathara-ka-taugdhana-ka-yajana-ka-varathha-ma-janiapana-sapata-vathhayaka-va-anaya-sa_1654281591.webp
कस्बा में धर्मशाला मार्ग के चौड़ीकरण करने में अवरोध बने मंदिरों को तुड़वाने की चर्चा पर शुक्रवार को स्थानीय लोग विरोध में उतर आए। इन लोगों ने नगर पंचायत द्वारा मंदिर तुड़वाने का विरोध किया।
उल्लेखनीय बृहस्पतिवार को धर्मशाला चौराहा पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ गुड्डू चौधरी से लोगों ने सड़क के चौड़ीकरण को लेकर उनके साथ हो रहे पक्षतापूर्ण व्यवहार की शिकायत की थी। शिकायत सुनने के बाद विधायक ने डीएम, एसडीएम और नगर पंचायत के ईओ से मोबाइल पर शिकायत करते हुए किसी के साथ भेदभाव नहीं करने के लिए कहा था। इसके बाद शुक्रवार को जब विधायक को पता चला कि चौड़ीकरण करने के रास्ते में आ रहे मंदिरों को तोड़ा जाएगा तो वह धर्मशाला चौराहा पर आकर धरने पर बैठ गए। विधायक के धरने पर बैठने की सूचना पर वहां लोग एकत्रित होने लगे। यह धरना लगभग तीन घंटे तक चला।