हाथरस : अवैध खनन पर भूमि मालिकों को जारी नोटिस जारी कर वाहन करें जब्त

in #hathras2 years ago

kalkatarata-sabhagara-ma-bthaka-lta-daema-savatha_1653936148.webp

कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व संबंधी एवं तहसील स्तर पर लंबित कार्यों की डीएम रमेश रंजन ने समीक्षा की। डीएम ने कहा कि खनन के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है। पिछले दिनों जहां-जहां पर खनन हुआ है, संबंधित भूमि मालिक को नोटिस जारी करते हुए उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। खनन कार्यों में लिप्त वाहन चालकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने के साथ-साथ वाहन जब्त किए जाए।
डीएम ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपने निजी उपयोग के लिए मिट्टी निकालना चाहता है तो वह ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मिट्टी निकाल सकता है। उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को मत्स्य पालन, कुम्हारी कला एवं अन्य कार्यों के लिए तालाबों के पट्टों के लंबित प्रकरणों को तत्काल पूर्ण करते हुए आवंटित करने के निर्देश दिए।