टीवी शो "वाह भाई वाह" मे फालना की कवयित्री कविता किरण ने किया काव्य पाठ

in #falna2 years ago (edited)

(पत्रकार - रितेश अग्रवाल,फालना -9982896581)

Screenshot_20220729-160206_Gallery.jpg

फालना की अंतरराष्ट्रीय कवयित्री डॉ कविता किरण 28 जुलाई, को रात्रि 9.00 बजे सुप्रसिध्द कवि एवं टीवी एंकर तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा के लोकप्रिय कार्यक्रम "वाह भाई वाह" में शेमारू टीवी चैनल पर काव्य पाठ करती दिखाई दीं। उनके गाये गीत "तन है राजस्थान में मेरा मन है नैनीताल में" ने शो में धूम मचा दी। इससे पहले भी कविता"किरण" अनेक प्रतिष्ठित टीवी चैनलों पर काव्य पाठ करती रही हैं। पिछली बार सोनी सब टीवी पर आने वाले कार्यक्रम "वाह वाह क्या बात है" में उनका एक गीत "लड़की सोलह साल की" देश-विदेश में बेहद चर्चित हुआ था। जिसके यू ट्यूब पर एक मिलियन से ज़्यादा लोगों ने देखा है। इन दिनों कविता "किरण" लगभग सभी सोशल साइट्स पर अपनी रचनात्मक सक्रियता एवम अपने फेसबुक शो "कॉफी विद किरण" के माध्यम से छाई हुई हैं। इनके लाखों की संख्या में फैन्स एवम फॉलोवर्स हैं उनकी प्रभावी काव्य पाठ को देखकर अनेक लोगों ने उन्हें फोन करके बधाई संदेश दिया।

Screenshot_20220729-165330_Gallery.jpg

बधाई देने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष ललिता रमेश शाह, रामकिशोर गोयल , अनंत नारायण सिंह, रोहित तिवारी, उद्योग व्यापार विकास समिति के अध्यक्ष श्याम सिंह जोधा, नगरपालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, अमित मेहता, ब्रह्माकुमारी सेंटर की मुख्य संचालिका मीरा बहन ,रितेश अग्रवाल, देवेंद्र सिद्धावत, भरत त्रिवेदी, सांसद प्रतिनिधि रमेश शाह, प्रितपाल सिंह छाबड़ा, प्रदीप सिंह भाटी,जितेंद्र सिद्धावत,विजय मेवाड़ा,महेंद्र तिवारी, कुणाल पवार, ललित मालवीय, संजय मेवाड़ा, किशोर कुमार,कल्पेश मेवाड़ा आदि लोगों ने उनके उत्कृष्ट काव्य पाठ की बहुत प्रशंसा की।
Picsart_22-07-29_17-02-02-958.jpg