13.25 लाख लोगों का बनेगा गोल्डन कार्ड

in #raebareli2 years ago

रायबरेली। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गरीबों को पांच लाख रुपये तक कैशलेस इलाज में तेजी आएगी। गोल्डन कार्ड बनाने में बरती जा रही सुस्ती पर नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने गंभीर रुख अपनाते हुए कलर प्लास्ट सिस्टम लिमिटेड को गोल्डन कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दे दी है। जिले में 16.67 लाख पात्रों में अब तक 3.32 लाख कार्ड बन पाए हैं। 13.35 लाख गरीबों को अब तक गोल्डन कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। एजेंसी नामित होने के बाद अब सभी गरीबों को जल्द ही गोल्डन कार्ड मिलने की उम्मीद है। इससे वे पांच लाख रुपये तक कैशलेस इलाज का लाभ पा सकेंगे।