Jalandhar Weather Update: शाहर में आज छाए रहेगे हल्के ठंडी हवाएं चलने से तापमान में आ सकती है गिरावट

in #wortheum2 years ago

जागरण संवाददाता जालंधर: Jalandhar Weather Update: सूर्य देव की तपिश के बीच चौथे दिन तापमान में हल्की सी गिरावट दर्ज की जानी शुरू हो गई है। इसी वजह से मंगलवार को तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बुधवार को शहर में हल्के-हल्के बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आएगीहालांकि, दोपहर के समय धूप भी खिलेगी और तब हल्की सी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने इन दिनों येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। ऐसी सूरत में लोगों को दिन के समय बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी जाती है। 10 जून के बाद थंडर शावर और बादल छाए रहने की वजह से तापमान में गिरावट आ सकती है।

  • Jalandhar Today 8th June 2022: शहर में आज लगेंगे फ्री वैक्सीनेशन कैंप; जानें और क्या है खास

11 जून से मौसम में होगा भारी बदलाव

मौसम विशेषज्ञ डा दलजीत सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में निरंतर उतार और चढ़ाव देखे जा रहे हैं। किसी वजह से एक पल में तापमान बढ़ जाता है तो दूसरे ही पल नीचे आ जाता है। ऐसी स्थिति अभी दो-तीन दिन तक बनी रहेगी और 11 जून से मौसम में भारी बदलाव भी देखे जा सकते हैं।IMG_20220608_102418.jpg