ड्रोन के जरिए पकिस्तान से नशीला पदार्थ और अवैध हथियार मंगवाने वाले दो आरोपी काबू

in #drugs2 years ago

ड्रोन के जरिए पकिस्तान से नशीला पदार्थ और अवैध हथियार मंगवाने वाले दो आरोपी काबू
-27 अप्रैल को ठोस सूचना पर थाना दोरांगला पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज किया था मामला
कहनुवान:
थाना दोरांगला पुलिस ने पड़ोसी देश पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए नशीला पदार्थ और अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले पांच लोगों में से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र लखबीर सिंह निवासी झंजिया थाना फतेहगढ़ चूड़ियां और राजिन्दर सिंह उर्फ निक्कू पुत्र कश्मीर सिंह गुन्नोपुर के रूप में हुई है।IMG-20220426-WA0149.jpg
27 अप्रैल को थाना दोरांगला प्रभारी सब इंस्पेक्टर दविन्दर सिंह पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि सुखदीप सिंह उर्फ घुद्दा पुत्र नत्था सिंह निवासी गांव रुड़ियाना, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र लखबीर सिंह निवासी झंजिया थाना फतेहगढ़ चूड़ियां, राजिन्दर सिंह उर्फ निक्कू पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गुन्नोपुर, जुगराज सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी सहूर कलां और सैमुअल मसीह उर्फ जैलू पुत्र नजीर मसीह निवासी गांव आदियां जोकि बार्डर एरिया के रहने वाले हैं और तस्करी का काम करेत हैं। इनमें से कुछ लोग जेलों में बंद हैं जोकि जेलों में से ही फोन के जरिए जुगराज सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी सहूर कलां के साथ बातचीत करते रहते हैं और जुगराज सिंह अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के तस्करों से से फोन पर बात करता है और पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए नशीला पदार्थ और असला मंगवाते रहते हैं। जुगराज सिंह और सैमुअल आस पास के गांवों के होने के चलते एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं। यदि इन लोगों को काबू करके पूछताछ की जाए तो इनसे नशीला पदार्थ और नाजायज हथियार, चोरी का सामान और खुफिया कागजात बरामद हो सकते हैं। उक्त व्यक्ति की सूचना ठोस होने पर थाना दोरांगला पुलिस ने सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित एनडीपीएस और आर्मस एक्ट का मामला दर्ज किया था।