बिजली के तार जी का जंजाल...

in #unnao2 years ago

बिजली के तार जी का जंजाल...

बल्लियों के सहारे लटक रहे बिजली के तार मौत को दे रहे दावत

ku 01.jpg
उन्नाव। शहर भर में बिजली का तार जी का जंजाल बन कर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। शहर की तंग गली मुहल्लों की बात छोड़िए, शहर के मुख्य सड़क के किनारे गाड़े गए विद्युत पोल से लोगों द्वारा लिया गया विद्युत कनेक्शन के कारण बिजली तारों का जाल बना हुआ है। अधिकांश गली मुहल्लों में बेतरतीब तरीके से बिजली के तार घरों तक पहुंचे हैं। उपभोक्ता टोका फंसा कर अपने घरों तक बिजली का तार ले गए हैं। पोल से खींची गई तार गली मुहल्लों में नीचे तक झूल रहे हैं जिससे बिजली के तारों का जाल बना हुआ है। शहर के केवटा तलाब, लोक नगर, हनुमान नगर, पूरन नगर, एबी नगर, काशी राम, तालिब सराय सहित दर्जनों मुहल्लों में बिजली के तार को इस प्रकार अपने घरों में ले जाकर जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। इस व्यवस्था से कभी भी जान आफत में पड़ सकती है। इस दिशा में की जा रही विभाग की लापरवाही से किसी भी वक्त घटित होने वाली घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। बिजली विभाग की लापरवाही से तारों के मकड़जाल से अवैध कनेक्शन वाले मौज कर रहे हैं। वैध विद्युत उपभोक्ता जहां कनेक्शन लेने से लेकर हर माह बिजली बिल के रूप में अच्छी खासी रकम विभाग को राजस्व के रूप में देते हैं। वहीं बिजली के इस मकड़जाल की आड़ मे कई लोगों ने अवैध रूप से अपने घरों तक बिजली ले रखी है। वे बिना बिजली बिल अदा किए और कनेक्शन चार्ज चुकाए बिजली का उपभोग कर रहे हैं। विभाग भी तारों के इस मकड़जाल के बीच अवैध कनेक्शन वालों को पकड़ पाने में असमर्थ है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि संकीर्ण मुहल्लों में पोल गाड़ने में दिक्कत हो रही है। अपनी जमीन के आगे कोई व्यक्ति बिजली पोल गाड़ने से मना करते रहते हैं। इस स्थिति में तार को व्यवस्थित करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है, फिर भी विभाग का काम जारी है।