नालियों में फेंक रहे मेडिकल वेस्ट ,,नहीं है चिकित्सा अधिकारी का डर

प्राइवेट क्लीनिक की दबंगई आई सामने प्रशासन हुआ नतमस्तक*

कुछ दिन पहले भी चिकित्सा अधिकारी द्वारा कस्बे की सभी क्लीनिक को किया था सीज

दुर्गंध से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका
खुले में फेंक रहे अस्पताल का मेडिकल वेस्ट

बारां जिले के हरनावदा शाहजी कस्बे के हाट चौक में सफाई कर्मीयो को नालियों में प्राइवेट डिस्पेंसरी का बायोवेस्ट मिला,

सफाई कर्मी ने बताया की जब में हाथ से नाली की सफाई कर रहा था तो उस समय मुझे निजी डिस्पेंसरी का बायोवेस्ट हाथ में आया जिसमे पट्टियां, सीरिंज, खाली बोतल,वाइल जेसी कई संक्रमित बायोवेस्ट मिला है
यहां रोजाना बच्चो से लेकर कई लोगों यहां कचरा इकट्ठे करते नजर आते है जिससे संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है कस्बे में आसपास बस्ती लगी हुई दुकानों के व्यापारियों को भी हवा के साथ पर्यावरण प्रदूषण व बारिश के चलते लोगों पर संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
सफाई कर्मी द्वारा कचरा इक्कठा करके उसमें आग लगाते हैं जिससे मेडिकल बायोवेस्ट जलाने से वातावरण प्रदूषण के साथ ही जहरीला धुएं से आसपास गुजरने वाले राहगीर लोगों पर प्रतिकूल असर पड़ता है।

हम आपको बता दे की कुछ दिन पहले भी चिकित्सा अधिकारी द्वारा कस्बे के सभी क्लीनिक को सीज कर दिया गया था लेकिन सवाल यह भी उठता है क्या यह किसकी सह से वापस क्लीनिक खोले जिससे निकलने वाली खराब खून पट्टियां , सीरिंज, इंजेक्शन तथा अन्य सामग्री लोगों के लिए हानिकारक साबित हो सकती नजर आ रही है। नालियों में पड़ी बायोवेस्ट का समय पर निस्तारण नहीं किए जाने पर इसमें से अजीब सी दुर्गंध आने लगती है तथा इसके संक्रमण से बीमारियां फैलने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में इस बायोवेस्ट का निस्तारण करने का कोई प्रबंध नही किया जा रहा है लेकिन फिर भी चिकित्सा अधिकारियो द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से क्लीनिक संचालकों से होसले बुलंद होते नजर आ रहे हे जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पढ़ रहा हैIMG-20220715-WA0043.jpgIMG-20220715-WA0042.jpg