गुरु पूर्णिमा हर्ष उल्लास के साथ मनाई

गुरु पूर्णिमा हर्ष उल्लास के साथ मनाईIMG-20220713-WA0032.jpg, धार्मिक आयोजन के साथ भोजन भंडारी आयोजित किए गए,,

झालावाड़ जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी धाम पर गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का उमड़ा हुजूम गांव ढाणी कस्बों से बड़ी संख्या में लोग गुरु पूर्णिमा पर बालाजी महाराज के आशीर्वाद के साथ साथ गुरु पूजन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, कामखेड़ा श्रीराम संन्याघाट तीर्थ स्थल केलखोयरा शिव धाम, खूरी चौराया, पिपलिया चौराहा, बंधा जागीर , सहित दर्जनों गांव में गुरु पूर्णिमा पर भौजी स्थापना कर पूजन के साथ भंडारे की शुरुआत की गई मिली जानकारी के अनुसार बताया गया, गुरु पूर्णिमा से लेकर भादवा की दूज तक भंडारों में प्रतिदिन श्रद्धालु भोजन करेंगे कामखेड़ा तीर्थ स्थल पर आने वाले सावन के महीने में श्रद्धालुओं के लिए चाय नाश्ता मेडिकल भोजन सभी सुविधाएं निशुल्क भंडारा समितियों द्वारा की जाएगी, कामखेड़ा बालाजी मंदिर परिधि के आसपास के 3 से 4 किलोमीटर के दायरे में दर्जनों भंडारों में कामखेड़ा धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क भोजन भंडारे शुरू किए गए, कामखेड़ा बालाजी सार्वजनिक ट्रस्ट कोषाध्यक्ष जुगल किशोर उर्फ रामू गोयल ने बताया कि कामखेड़ा बालाजी तीर्थ स्थल पर सावन के महिने में पैदल पदयात्री वह सभी श्रद्धालु कामखेड़ा धाम पर आते हैं, यात्रियों की सुविधा के लिए कामखेड़ा बालाजी के आसपास जगह जगह ग्रामीणों द्वारा अलग-अलग जगहों पर भंडारे आयोजित किए गए यह भंडारे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुरू किए गए हैं जो गुरु पूर्णिमा से लेकर भादवा की दूज तक चलेंगे,