अमेठी पुलिस की दबंगई आयी सामने, महिला को मारा थप्पड़

in #amethi2 years ago

अमेठी में पुलिस की दबंगई महिला और उसकी नाबालिग बच्ची को 112 नंबर की पुलिस ने पीटा नहीं हुई अभी तक कोई कार्यवाही
गौरीगंज यहां की पुलिस को ना तो योगी सरकार का किसी भी तरह का कोई डर है और ना ही यहां की तेजतर्रार महिला सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का यहां की पुलिस अपने आप में खुद को विधाता समझती है
जी हां इस वीडियो में सरेआम एक महिला को 112 नंबर की पीआरबी का एक सिपाही धक्का देते हुए थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है पहले महिला सिपाही धक्का देती है उसके बाद जेंट्स पुलिस भी हाथ से मार रहा है
आपको बताते चलें कि यह घटना 20 अगस्त की है पीड़ित आशा पत्नी राजबहादुर निवासी ग्राम हिंदू मजरे सुजानपुर थाना गौरीगंज का विवाद अपने पड़ोसी सावित्री पत्नी हीरालाल से था विपक्षी सावित्री ने फोन द्वारा 112 नंबर पुलिस को बुलाया यह लोग मौके पर पहुंचे और आशा को बुलाकर पूछताछ करने लगे इसी बीच आशा की लड़की मोबाइल से वीडियो बना रही थी यह बात पुलिस वालों को नागवार गुजरी और मोबाइल छीन लिया पीड़िता आशा द्वारा मना करने पर मौजूद महिला कर्मी ने आशा को धक्का दे दिया इसी बीच जेंट्स सिपाही ने आशा को एक दो थप्पड़ जड़ दिए जो वीडियो में साफ-साफ दिख भी रहा है पीड़िता का कहना है कि यह लोग हमको गाड़ी पर बिठाकर ले गए गाड़ी पर भी मारा-पीटा हमारी बच्ची को भी मारा और 151 में पाबंद भी कर दिया जिस की जमानत हम लोग करवा चुके हैं
तब से लेकर आज तक हमने पुलिस अधीक्षक महोदय को पत्र दिया महिला आयोग पत्र दिया मुख्यमंत्री के यहां भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई विपक्षी से पुलिस मिली हुई है जिससे हम को न्याय नहीं मिल पा रहा है
फिलहाल इस मामले की जानकारी जब एडिशनल एसपी विनोद पांडे जी से की गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है पता करता हूं उचित कार्यवाही की जाएगीIMG-20220912-WA0000.jpg