05 जून तक अपना प्रार्थनापत्र जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में करें जमा

in #amethi2 years ago

अमेठी , जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अमेठी ने बताया कि जनपद केे पूर्व सैनिक आश्रितोें, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों तथा शहीद वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को इन्फारमेशन टेक्नोलाजी प्रशिक्षण, एस0एस0बी0 कोचिंग, कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स तथा कम्प्यूटर टैली प्रशिक्षण निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास द्वारा निःशुल्क कराया जायेगा। इसके क्रम में उन्होंने कहा कि जनपद के पूर्व सैनिक आश्रित, दिवंगत सैनिक की पत्नियों एवं उनके आश्रितों तथा शहीद वीर नारियों एवं उनके आश्रित 05 जून 2022 तक अपना प्रार्थनापत्र जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय गौरीगंज अमेठी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें।