फिरोजाबाद में कारतूसों की तस्करी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

in #firojabad2 years ago

Anchor-जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।अलग,,- राज्यों और जिलों में अवैध कारतूसों की तस्करी करने वाले मुख्य सरगना जिस पर 25 हजार का इनाम था।पुलिस ने जिला अमरोहा से गिरफ्तार किया है।जिसके कब्जे से पुलिस ने 22 जिंदा कारतूस बरामद किए है।जिसके खिलाफ पुलिस ने थाने में मुकद्दमा दर्ज कर आज जेल भेज दिया है।बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा 7 टीमें गठित की गई IMG-20220424-WA0011.jpgफिरोजाबाद के टूण्डला जीआरपी पुलिस की गिरफ्त में खड़े इस व्यक्ति का नाम है प्रदीक सक्सैना जो जिला अमरोहा के थाना हसनपुर का रहने वाला है।प्रदीप की मौ0 कायस्थान हसनपुर में लाइसेंसी शस्त्र की दुकान है।यह शस्त्र की दुकान तो सिर्फ नाम के लिए चलाता है, जबकि इसका असल काम अवैध कारतूस बनवाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार तक तस्करी करने का है।पूर्व में टूण्डला जीआरपी टूण्डला पुलिस ने रेलवे स्टेशन से 700 कारतूसों के साथ दो अभियुक्तों शादाब और फैजान को गिरफ्तार किया था।तब प्रतीक का सरगना के रूप में नाम प्रकाश में आया था।जिसके बाद जीआरपी एसपी आगरा मो0 मुस्ताख़ ने 7 टीमें का गठन किया था।जिसके बाद जीआरपी जिला अमरोहा पहुंची और 25 हजार के इनामी कारतूस सरगना को पकड़कर टूण्डला लाई।जिसके बाद आज एसपी ने मामले का खुलासा करने के बाद पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है।वहीं पुलिस बाकी अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है।