पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 11 से 18 सितंबर तक जर्मनी का दौरा करेंगे।

in #punjab2 years ago

n4212865581662761038036baaa8020ea2966ae2a9e533437396fc798672fe4ebe32643e232e0a515fe4927.jpg

सूबे के औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 11 से 18 सितंबर तक जर्मनी का दौरा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री अक्षय ऊर्जा, कार निर्माण, फार्मास्युटिकल्स, उन्नत कृषि प्रथाओं और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में निवेश और रणनीतिक गठजोड़ करने के लिए व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों और कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे।

सीएम मान म्यूनिख, फ्रैंकफर्ट और बर्लिन में अपने प्रवास के दौरान बीएमडब्ल्यू, बेवा और अन्य प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे से निवेश, तकनीकी जानकारी और जर्मन कंपनियों से विशेषज्ञता हासिल करने में राज्य को फायदा मिलने की संभावना है।

मुख्यमंत्री ने राज्य को औद्योगिक हब के रूप में उभरने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि राज्य सरकार इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को औद्योगिक विकास के उच्च विकास पथ पर लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जर्मनी यात्रा एक तरफ राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी वहीं, रोजगार के नए रास्ते खोलेगी।