सीएचसी अयाना में लखनऊ से आई टीम ने मॉकड्रिल से एंबुलेंस कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

in #auraiya2 years ago

औरैया जनपद IMG-20220719-WA0035.jpgके अयाना सीएचसी अयाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को १०८ व १०२ एंबुलेंस टीम को सड़क हादसे की सूचना मिली। सूचना पर टीम ने घायल को इलाज देने के साथ अस्पताल में भर्ती कराया। लखनऊ की टीम ने एबुंलेस कर्मियों मरीजों की केयर करने व प्राथमिक उपचार के साथ अस्पताल में भर्ती कराने का प्रशिक्षण दिया।
सीएचसी अयाना में प्रोग्राम मैनेजर नितिन ज्ञान, जिला प्रभारी एंबुलेंस सत्येंद्र कुमार व लखनऊ से आए ट्रेनर आशीष कुमार ने मंगलवार को एंबुलेंस कर्मियों को मॉकड्रिल के जरिए प्रशिक्षण दिया। जिसमें हादसे की सूचना पर आनन-फानन में एंबुलेंस मौके पर पहुंची। ईएमटी व चालक ने घायल को प्राथमिक उपचार, ऑक्सीजन देने के बाद उसकी केयर करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रेनर आशीष ने एंबुलेंस कर्मियों को मरीजों को सही दबाईयां देने, ऑक्सीजन देने का सही तरीका व मरीज की केयर करते हुए अस्पताल में भर्ती कराने का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान घायल के रूप में राहुल कुमार रहे।