औरैया डीएम ने किया शहीद स्थल के निर्माण कार्य का निरीक्षण

in #auraiya2 years ago

IMG-20220806-WA0029.jpg जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने शनिवार दोपहर को
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बनाये जा रहे अमृत शहीद उपवन का निरीक्षण किया। जहां कार्य सुचारू रूप से होते देख संतुष्टि जाहिर की और 1 3अगस्त तक कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जेई जिला पंचायत समसुल रहमान खान को अमृत शहीद उपवन में पेड़ पौधों को पानी देने के लिए समरसिबल लगवाने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बीझलपुर वासियों को जिलाधिकारी को १२मई१८५८ से १६ मई१८५८ तक अंग्रेजों से हुए युद्ध स्थल पर अमृत शहीद उपवन की सौगात दी थी। इसी स्थान पर अंग्रेजों से युद्ध करते हुए ८१ सेनानी शहीद हुए थे। इस स्थान पर पांच नीम के पेड़ स्थित है जो कि एक ही परिवार के पांच भाईयों के शहीद होने की निशानी है।