सूर्या पैरामेडिकल कॉलेज में जुलाई से संचालित होगी बीएससी नर्सिंगऔर एएनएम की कक्षाएं

in #helth2 years ago
  • संचालन को लेकर सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज के प्रबंध तंत्र ने सारी तैयारियां की पूरी
    IMG-20220604-WA0085.jpg

संतकबीरनगर:- शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कदम बढ़ाने वाले जिले के चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया है अस्पताल में जहां हॉस्पिटल के कुशल चिकित्सक लगातार 10:00 से 2:00 ओपीडी की बेहतर सेवा दे रहे हैं वही इमरजेंसी सुविधा 24 घंटे अस्पताल पर मौजूद है। बेहतर चिकित्सा सेवा के बाद सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज 4 जुलाई माह से बीएससी नर्सिंग होम और एएनएम की कक्षाएं संचालित की जाएंगी जिसको लेकर जिले में खुशी की लहर है स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी रुचि रखने वाले लोग जुलाई माह में सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज पर पहुंचकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं जुलाई माह से प्रारंभ होने वाले कक्षाओं को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। अस्पताल की एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल में बेहतर इलाज के साथ-साथ मरीजों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं वहीं जुलाई माह से पैरामेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग होम और एएनएम की कक्षाएं संचालित की जाएंगी जिससे जिले ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए बेहतर अवसर प्राप्त होगा।