सीएम के आदेश के बाद भी हाईवे पर खड़े हो रहे भारी वाहन

in #challan2 years ago

IMG-20220610-WA0010.jpg

दरोगा का नया फरमान, हाईवे किनारे बड़े वाहन छोड़ बाईक का कर रहे चालान
IMG-20220610-WA0019.jpg

संत कबीर नगर ,कांटे ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध पार्किंग स्थलों पर बहुत ही कठोर सख्ती दिखाई है । इसे लेकर अब सरकारी महकमा भी इन पार्किंग स्थलों को चिह्नित करने में लग गया है । सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े मिले वाहनों पर चालान की कार्रवाई की जा रही है। तो वही डग्गेमार वाहनों पर चेकिग के दौरान नियमानुसार चालान या उन्हें सीज किये जाने की सख्ती की गई है । लेकिन सब्जी मंडी प्रभारी रजनीश राय का नया कारनामा सब्जी मंडी से लेकर जनपद के सीमा टेमा रहमत तक तमाम बड़े वाहन हाईवे पर खड़े रहते है मगर दरोगा जी बड़े वाहन को छोड़कर रोड के किनारे खड़े बाईक वालो पर धौंस जमा रहे है रोड के किनारे से हटाने के लिए बाईक चालको को चालान का धौंस जमा रहे है ।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी सब्जी मंडी व कांटे क्षेत्र मे कई जगहो पर बड़े वाहन खड़ा किए है । तो हाईवे पर स्थित छोटे छोटे होटल के सामने हो अपने वाहन को खड़ा करके चाय नाश्ता कर रहे है । मानो कोई खौफ ही नही है । नेशनल हाईवे पर ही बस थ्रीव्हीलर व ई-रिक्शा जहाँ मन चाहे वहा खड़ा कर देते है । इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इस कारण ही सड़क हादसे भी हो रहे हैं। सीएम के आदेश के बावजूद परिवहन विभाग व यातायात पुलिस कोई कार्रवाई तक नहीं कर रही हैं। इसी तरह नेशनल हाईवे पर यातायात पुलिस के सामने ही वाहनों की कतार लगा हुआ था । मगर बड़े वाहन को छोड़कर बाईक चालको का चालान काटने की धमकी दे रहे है । सफेद पट्टी के अंदर कोई वाहन ना खड़ा हो अगर ऐसा है तो वाहन का चालान काटना है मगर सफेद पट्टी से बाहर बड़ा वाहन खड़ा है तो उसका चालान नही कटेगा । मगर सब्जी मंडी प्रभारी का नया नियम है की अगर सफेद पट्टी के बाहर बड़ा वाहन है तो चालान नही कटेगा अगर बाईक खड़ी है तो उसका चालान काटने की धमकी दे रहे है ।