दलित महिला ने 30 किलोमीटर पैदल चलकर SP से लगाई न्याय की गुहार, पुलिस नहीं कर रही थी कोई कार्रवाई

in #police2 years ago

दलित महिला ने 30 किलोमीटर पैदल चलकर SP से लगाई न्याय की गुहार, पुलिस नहीं कर रही थी कोई कार्रवाईScreenshot_2022-06-23-07-09-05-23_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6.jpg

पीड़िता ने एसपी से की शिकायत

संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के गरथवलिया गांव की रहने वाली पीड़िता दलित महिला का दर्द जानकर आप भी सिस्टम को कोसने लगेंगे. पूर्व में महिला के घर से डीजे साउंड समेत कई सामान जबरन उठा ले जाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद जब थाने की पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की तब पीड़िता परेशान होकर एसपी सोनम कुमार से मिलने की ठानी. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग का जज्बा तो पीड़िता के दिल मे था पर धनघटा से जिला मुख्यालय दूरी लगभग 30 किलोमीटर तक कि यात्रा करने के लिए उसके पास अपने साधन नही थे. इसके साथ ही महिला के पास सवारी गाड़ी पकड़ने के लिए जरूरी पैसे भी नहीं थे.

इसलिए मजबूरी में ही महिला ने पैदल चलने की ठानी. तड़के सुबह अपने घर गरथवलिया से चलकर 11 बजे एसपी दफ्तर पहुंची. पीड़िता ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि आरोपी लगातार उसे सुलह करने के लिए धमका रहे हैं. पीड़िता ने कहा कि वो पैदल चलकर एसपी सोनम कुमार के पास आई है. उसे एसपी सोनम कुमार पर पूरा विश्वास है. एसपी सोनम कुमार मेरे साथ इंसाफ़ जरूर करेंगे.
UP News: संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के गरथवलिया गांव की रहने वाली पीड़िता दलित महिला का दर्द जानकर आप भी सिस्टम को कोसने लगेंगे. पूर्व में महिला के घर से डीजे साउंड समेत कई सामान जबरन उठा ले जाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद जब थाने की पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की तब पीड़िता परेशान होकर एसपी सोनम कुमार से मिलने की ठानी. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग का जज्बा तो पीड़िता के दिल मे था पर धनघटा से जिला मुख्यालय दूरी लगभग 30 किलोमीटर तक कि यात्रा करने के लिए उसके पास अपने साधन नही थे. इसके साथ ही महिला के पास सवारी गाड़ी पकड़ने के लिए जरूरी पैसे भी नहीं थे.

इसलिए मजबूरी में ही महिला ने पैदल चलने की ठानी. तड़के सुबह अपने घर गरथवलिया से चलकर 11 बजे एसपी दफ्तर पहुंची. पीड़िता ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि आरोपी लगातार उसे सुलह करने के लिए धमका रहे हैं. पीड़िता ने कहा कि वो पैदल चलकर एसपी सोनम कुमार के पास आई है. उसे एसपी सोनम कुमार पर पूरा विश्वास है. एसपी सोनम कुमार मेरे साथ इंसाफ़ जरूर करेंगे.