CBSE: बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, 27 से 30 जुलाई तक चलेगी प्रक्रिया

in #bulandshahr2 years ago

n40823163216589875145787e40ff79e61e648953127d593d18951c6763933f773f34bec437fb2f12d0d5ed.jpgकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) ने दसवीं व बारहवीं की कंपार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड ने बुधवार से कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।इसके लिए स्कूलों को लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) जमा कराने को कहा है। यह प्रक्रिया 27 से 30 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को तीन सौ रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि लेट फीस के साथ पंजीकरण प्रक्रिया 31 जुलाई से एक अगस्त तक जारी रहेगी।

सीबीएसई की ओर से जारी नतीजों में बारहवीं में 67, 743 और दसवीं में 1,07, 689 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। बोर्ड परीक्षा की तिथि को रिजल्ट के दिन ही घोषित कर चुका है। कंपार्टमेंट की परीक्षा 23 अगस्त को आयोजित की जाएगी। अब बोर्ड ने इसकी पंजीकरण प्रक्रिया को लेकर स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि कंपार्टमेंट की परीक्षा टर्म-2 के पाठ्यक्रम के आधार पर होगी।

बोर्ड ने स्कूलों को कहा है कि उन्हें वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक परीक्षा संगम के माध्यम से एलओसी को जमा करना होगा। एलओसी में जिन विद्यार्थियों का नाम होगा उन्हें ही कंपार्टमैंट की परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी। ऐसे छात्र जिन्होंने 2020-21 में सभी विषयों की परीक्षा रेगुलर या प्राइवेट विद्यार्थी के रुप मैं दी और उनका रिजल्ट कंपार्टमेंट था और वो कंपार्टमेंट की परीक्षा(2021-पहला अवसर) और टर्म-2(दूसरा अवसर) में भी पास नहीं हुए। ऐसे विद्यार्थियों को पास होने के लिए तीसरा अवसर प्राइवेट विद्यार्थी के रूप में मिलेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथियां जल्द ही जारी की जाएंगी।