चौकी इंचार्ज बिजौरा के सराहनीय प्रयास से साहिबागंज में टला बड़ा हादसा

in #up2 years ago

ग्राम पंचायत सिंगारजोत के राजस्व गांव सहिबागंज में कल्लू जोगी के घर में खाना बनाने जा रही महिला से सिलेंडर में अज्ञात कारणों से एकाएक आग लग गया,जिससे सिलेंडर धू धूकर जलने लगा।सिलेंडर को जलता देखकर घर वाले डर गए।देखते देखते लोगो की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंचे सिंगारजोत निवासी युवा समाजसेवी व युवा नेता
अजय यादव ने इसकी तत्काल सूचना दूरभाष के माध्यम से चौकी इंचार्ज बिजौरा विश्व मोहन राय को दी। सूचना पर पहुंचे
चौकी इंचार्ज विश्वमोहन रॉय और कांस्टेबल युधिष्ठिर यादव हादसे वाले स्थान पर पहुँचकर ग्रामीणों की सहायता से सिलेंडर बुझाने में जुट गए ।धू धूकर जलते सिलेंडर पर
मिट्टी ,बालू आदि डाला गया ।अथक प्रयास करने पर सिलेंडर बुझाने कामयाबी मिली। चौकी इंचार्ज और ग्रामीणों की सक्रियता के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य से गांव में बहुत बड़ा हादसा होने से समय रहते बचा लिया गया। जिसमे किसी भी प्रकार की जान माल का नुकसान नहीं हुआ। कल्लू जोगीIMG-20220927-WA0020.jpg के परिजनों सहित साहिबगंज के सभी ग्रामवासी चौकी इंचार्ज विश्व मोहन राय एवं कांस्टेबल युधिष्ठिर यादव के बहादुरी की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।
वहीं समाज सेवी अजय यादव ने कहा यदि सभी पुलिस ऐसे ही चौकी इंचार्ज विश्वमोहन रॉय और कांस्टेबल युधिष्ठिर यादव की तरह कार्य करते रहें तो बड़े से बड़े हादसा को होने से समय रहते बचाया जा सकता है।