ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर राशन न देने का आरोप

सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश। तहसील बांसी अंतर्गत चेतिया क्षेत्र के उत्तरी मऊ में भ्रष्टाचार को लेकर कोटेदार पर तमाम आरोप हैं। उत्तरी मऊ के ग्रामीण 6 माह से राशन को लेकर परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार ने कई ग्रामीणों का राशन कार्ड अपने पास रख लिया है।Screenshot_20210912-173845_Gallery.jpg यदि कोई व्यक्ति राशन लेने जाता है तो उनसे अपशब्दों में बात करते है। ग्रामीणों को कई दिनों से राशन नहीं मिला है। राशन को लेकर के कोटेदार और ग्रामीणों से झड़प होते रहता है। ग्राम पंचायत उत्तरी मऊ के लोगों ने सामूहिक रूप से उप जिला अधिकारी बांसी यहां कोटा निरस्त करने को लेकर शिकायती पत्र दिया है।
दोबारा फिर महज्जर नामा देते हुए ग्रामीणों ने कोटेदार पर भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगाए हैं। ग्रामीण गौरी शंकर, शोभावती, इंद्रजीत, विजय, राहुल, रेखा, इंद्रावती, श्यामसुंदरी, गुजराती, पन्नादेवी, अकलपाती, जमूर्ति, जिनकी, किरण, किस्मती, उषा,गीता, सुभाष, रविंद्र, मुकेश ,बलिराम निषाद, बीरबल, पुल्लर, रामअवतार, गुलाब गुप्ता, चंद्रिका प्रसाद, रामकरण, अमर आदि लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कोटेदार पर उचित कार्यवाही करके मामले की जांच की जाए। एसडीएम बांसी ने कोटे का विवाद देख कर के जांच करने का आदेश दिया है और कोटेदार पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।