15 अगस्त को पौधरोपण के लिए डीएम ने ली बैठक

सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश। सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संजीव रंजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें उक्त समितियों के बतौर सदस्य सचिव /डी. एफ .ओ सिद्धार्थनगर चन्देश्वर सिंह ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए आगामी 15 अगस्त को पूरे जनपद में 5,59,431 पौधरोपण किए जाने के संबंध में विभागवार सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया। डीएफओ द्वारा मुख्य रूप से सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका परिषद ,नगर पंचायतो मे अमृत महोत्सव उद्यान स्थापना की स्थापना शासन के मंशानुरूप करते हुए स्थानीय प्रजातियों के पौधो का रोपण किए जाने पर बल दिया गया।उपरोक्त समितियों के अध्यक्ष जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी विभागों को रोपित किए गए पौधो की समय -समय पर सिंचाई करने व उनकी पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अवसर पर जयेंद्र कुमार ,मुख्य विकास अधिकारी उमाशंकर अपर जिलाधिकारी( वित्त/ राजस्व), एसएसबी के अधिकारी आरके डोगरा, डीके पांडे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,डॉ अनवर आलम मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, संजय शर्मा उपायुक्त मनरेगा, उज्जवल कुमार त्रिपाठी श्रम प्रवर्तन अधिकारी, देवी गुलाम क्षेत्राधिकारी (पुलिस), डॉ डीके चौधरी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,महेश प्रसाद सहायक अभियंता जल निगम ,राणा प्रताप सिंह, पीके त्रिपाठी उप प्रभागीय वनाधिकारी सिद्धार्थनगर,IMG-20220811-WA0112.jpg शरद कुमार श्रीवास्तव उप प्रभागीय वनाधिकारी डुमरियागंज तथा समिति के समस्त सदस्यगण व सभी क्षेत्रीय वन अधिकारी उपस्थित रहे।