िशक्षकों की समस्याओं को लेकर उठाया आवाज

in #poltical2 years ago

ि25sepkhg3.jpg खगड़िया।शिक्षकों की समस्याओं को लेकर लगातार आवाज उठाने का काम किया जा रह है। शिक्षक संघ की एकजुटता से ही हक व अधिकार हासिल हो सकती है। यह बातें एमएलसी संजीव कुमार सिंह रविवार को शहर के माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में शिक्षक नेताओं के साथ बैठक में कही। एमएलसी ने शिक्षकों की समस्याओं को सुना, साथ ही निराकरण के लिए साकारात्मक पहल की बात कही। वहीं बीपीएससी परीक्षा से माध्यमिक व प्लस टू स्कूल के शिक्षकों को शिक्षा अधिकारी द्वारा अलग रखने की शिकायत पर वरीय अधिकारी से बात करने की पहल की। डीईओ की इस कार्यशैली को गलत कहा है। बैठक में शिक्षक निर्वाचन नियमावली में शिक्षकों के नाम सम्मिलित करने पर चर्चा हुई। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष डा. अभिनंदन कुमार, जिला सचिव सूर्यनारायण यादव, परीक्षा सचिव, परीक्षा सचिव राजकिशोर राज, सहित राजीव सिंह, रंजन कुमार रवि, बबलू अली खान, रत्नेश कुमार पटेल, संतोष, नवनीत कुमार, रंजीव राय आदि मौजूद थे।