एयर इंडिया के बाद ये सरकारी कंपनी भी आई टाटा के हाथ में

in #punjab2 years ago

देश की सबसे बड़ी कंपनी अब गवर्मेंट ने निजी हाथों में दे दी गई है। इस बार गवर्मेंट ने कंपनी की कमान इंडिया के फेमस उद्योगपत्ति रतन टाटा को सौंपी गई है। बता दें कि, ये कंपनी इन दिनों घाटे में चल रही थी । और यह प्लांट 30 मार्च, 2020 से ही क्लोज है। निजीकरण के खिलाफ के उपरांत गवर्मेंट ने एक और सबसे बड़ी कंपनी को देश के फेमस बिजनेसमैन रतन टाटा के हाथो में दे दी है। इस गवर्मेंट कंपनी को रतन टाटा ने खरीदा है।

टाटा कंपनी को पहले एयर इंडिया की कमान दी गयी थी
यह भरी नुकसान में चल रहा था ,जो दो साल से क्लोज था। गौरतलब है कि, ओडिशा में मौजूद नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड का कमान टाटा समूह की एक फर्म के हाथों में दिया गया है। इन सभी चीज़ों की प्रक्रिया अगले महीने यानि जुलाई के मध्य में कंप्लीट होगी। हालही में एक अधिकारी ने बताया कि, टाटा स्टील की यूनिट टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स ने इस वर्ष के शुरुआत में बारह हजार सौ करोड़ रुपये। दाम पर एनआईएनएल में तिरानब्बे परसेंट की भागीदारी प्राप्ति कर बोली जीत ली थी।ratan-tata-government-company-1140x570.jpg