बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी ने दिया है 40000% से ज्यादा रिटर्न, अब देगी 450% डिविडेंड

in #business2 years ago


सीमेंट प्रॉडक्ट्स और बिल्डिंग मैटीरियल इंडस्ट्री से जुड़ी एक स्मॉल कैप कंपनी ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी हैदराबाद इंडस्ट्रीज लिमिटेड (HIL) है। कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ साल में निवेशकों को 40,000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। हैदराबाद इंडस्ट्रीज अपने निवेशकों को 450 पर्सेंट का टोटल डिविडेंड देने जा रही है, कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है। कंपनी के शेयर शुक्रवार 17 जून 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 3355 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।

हैदराबाद इंडस्ट्रीज लिमिटेड 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए हर शेयर पर 250 पर्सेंट (25 रुपये) का फाइनल डिविडेंड और 200 पर्सेंट (20 रुपये) का एडिशनल फाइनल डिविडेंड देने जा रही है। यानी, कंपनी प्रत्येक शेयर पर 45 रुपये का डिविडेंड देगी। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फाइनल डिविडेंड और एडिशनल फाइनल डिविडेंड के लिए 22 जुलाई 2022 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। कंपनी ने पिछली तिमाही में 200% (20 रुपये प्रति शेयर) का अंतरिम डिविडेंड फिक्स किया था।

हैदराबाद इंडस्ट्रीज लिमिटेड (HIL) के शेयर 9 नवंबर 2001 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 7 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 17 जून 2022 को एनएसई में 3355 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 40,000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 9 नवंबर 2002 को हैदराबाद इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 4.78 करोड़ रुपये होता। हैदराबाद इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 6758.05 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 3200 रुपये है।

Sort:  

Good job