ऐप स्टोर में पहले से ज्यादा विज्ञापन दिखाएगी ऐपल, टुडे टैब में भी दिखेंगे एडवर्ट्स

in #technology2 years ago


अगर आप ऐपल आईफोन यूजर हैं तो जानते होंगे कि कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐप स्टोर में विज्ञापन दिखाती है। हालांकि, अब तक इन विज्ञापनों को सर्च टैब और सर्च रिजल्ट्स तक ही सीमित रखा गया था। इसमें बदलाव करते हुए ऐपल ऐप स्टोर के दूसरे सेक्शंस में भी विज्ञापन दिखाने की शुरुआत कर रही है। ये विज्ञापन दूसरी ऐप्स से अलग देखे जा सकेंगे और इनके नीचे 'Ad' लेबल भी दिया जाएगा।