अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मिर्ज़ापुर में 4 लाख लोग करेंगे योग

in #mirzapur2 years ago

मिर्ज़ापुर यूपी- शासन के निर्देश के क्रम में 8वें अन्तर्राष्टीय योग दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियो व योग प्रशिक्षको के साथ बैठक कर तैयारियो की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा आयुर्वेदिक /यूनानी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा गया कि सभी सम्बन्धित विभागो से समन्वय स्थापित करते हुये आगामी 21 जून गुरुवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाय। स्थानीय राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित होने वाले योगाभ्यास के लिये जी0आई0सी0 महुवरिया के फील्ड की साफ सफाई के लिये अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित किया गया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा गया कि लोक निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित कर फील्ड की लम्बाई, चैड़ाई तथा योग करने के लिये कितने व्यक्तियो की क्षमता के बारे में भी आकलन कर लिया जाय। उक्त मैदान जितने व्यक्तियो की क्षमता है उतने को ही योगाभ्यास के लिये आमंत्रित किया जाय। उन्होने कहा कि सभी विकास खण्डो व तहसील स्तर पर भी योगाभ्यास सुनिश्चित कराया जाय। योगभ्यास के लिये प्रशिक्षित प्रशिक्षको को ही लगाया जाय। जी0आई0सी0 परिसर में समुचित पेयजल की व्यवस्था, मैट बिछाने की व्यवस्था, बैनर आदि की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिये गये।
मा0 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों व उनके उद्बोधन का सजीव प्रसारण के लिये अपर जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से सजीव प्रसारण कराया जाय। इसके अतिरिक्त यदि आवश्यकता हो तो आयुर्वेदिक अधिकारी के द्वारा एल0ई0डी0 टी0वी0 व ध्वनि विस्तारक यंत्र की भी व्यवस्था की जायेगी। उक्त स्थल पर जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाये, समुचित यातायात व पार्किंग व्यवस्था के लिये अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया। उन्होने कहा