मदरसों में दाख़िले की होगी उम्र सीमा तय

in #wortheum2 years ago

अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार सीबीएसई और आईसीएसई जैसे विभिन्न शिक्षा बोर्डों की तर्ज पर मदरसों में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु तय करने के लिए एक समिति का गठन करेगी. कई बार माता-पिता और अभिभावक अपने बच्चों को मदरसों में देर से दाखिला दिलाते हैं सरकार इस प्रथा को समाप्त करना चाहती है.

मदरसों की विभिन्न कक्षाओं में दाखिले के लिए छात्र की उम्र तय करने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा. फिलहाल मदरसों में दाखिले के लिए अधिकतम उम्र तय करने की कोई योजना नहीं है.BA237CB0-227D-45AA-898A-6F1AD3361389.jpeg

Sort:  

आप की पूरी पोस्ट लाइक कर दी गई है, आप से भी लाइक की अपेक्षा है कृपया हमारी 7 दिनो की पोस्ट लाइक कर दे

आपका वोटिंग पावर खत्म हो चुका है अब दो-तीन दिन के बाद लाइक करिएगा