ताज महल : रणवीर शौरी ट्वीट की वजह से हुए ट्रोल

in #wortheum2 years ago

07C95F03-9AB0-4360-B349-988DE7E73B5D.jpeg(Taj Mahal) इन दिनों विवादों से घिरा हुआ है. हाल में, ताजमहल के 22 कमरे खोलने के लिए इलाहाबाद कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, ताकि पता चल जाए कि इनमें किसी तरह की हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं या नहीं. सोशल मीडिया पर भी ताज महल के बंद पड़े कमरों को खोलने की मांग की गई है. रणवीर शौरी ने फिल्में बनाने का किया जिक्र रणवीर शौरी ने ट्वीट किया है, ‘विश्वास नहीं होता कि आजादी के 70 साल बाद, 21वीं सदी में भारत में ऐसे ऐतिहासिक इमारतें हैं, जहां गुप्त कमरें हैं. कृपया, इन्हें खोलें और हमको बताएं कि वहां क्या है! ताकि हम उन पर ‘इंडियाना जोंस’ जैसी फिल्में बना सकें.’ ने फिल्में बनाने का किया जिक्र
रणवीर शौरी ने ट्वीट किया है, ‘विश्वास नहीं होता कि आजादी के 70 साल बाद, 21वीं सदी में भारत में ऐसे ऐतिहासिक इमारतें हैं, जहां गुप्त कमरें हैं. कृपया, इन्हें खोलें और हमको बताएं कि वहां क्या है! ताकि हम उन पर ‘इंडियाना जोंस’ जैसी फिल्में बना सकें.’ शौरी ने भी कुछ ऐसी ही मांग की है, पर उनका मजाकिया अंदाज कई लोगों को खल गया है रणवीर शौरी ने फिल्में बनाने का किया जिक्र
रणवीर शौरी ने ट्वीट किया है, ‘विश्वास नहीं होता कि आजादी के 70 साल बाद, 21वीं सदी में भारत में ऐसे ऐतिहासिक इमारतें हैं, जहां गुप्त कमरें हैं. कृपया, इन्हें खोलें और हमको बताएं कि वहां क्या है! ताकि हम उन पर ‘इंडियाना जोंस’ जैसी फिल्में बना सकें.’