एलन मस्क ने प्राइवेट जेट में यौन उत्पीड़न के आरोप को झूठा बताया

in #wortheum2 years ago

ओकलैंड. अरबपति एलन मस्क ने गुरुवार देर रात ट्विटर पर एक रिपोर्ट में किए गए दावों को सरासर झूठा बताया और इसकी निंदा की. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने 2016 में निजी जेट पर एक फ्लाइट अटेंडेंट का यौन उत्पीड़न किया था. इससे पहले बिजनेस इनसाइडर ने गुरुवार को कहा था कि मस्क के स्पेसX ने 2018 में एक अज्ञात निजी जेट फ्लाइट अटेंडेंट से यौन उत्पीड़न के दावे को निपटाने के लिए ढाई लाख डॉलर का भुगतान किया था. एनडीटीवी के मुताबिक इस लेख में एक गुमनाम व्यक्ति के हवाले से कहा गया है कि जिस महिला ने यह जानकारी दी, वह फ्लाइट अटेंडेंट की दोस्त थी. मामले में मस्क ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं इस झूठ को चुनौती देता हूं, जो मुझे एक्सपोज करने का दावा करता है, जबकि कभी ऐसा कुछ हुआ ही नहीं.’ उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ आरोपों को राजनीतिक चश्मे से देखा जाना चाहिए.0D0BF425-9EDF-4088-816F-3AD9498FB6AA.jpeg