गुटबाजी से जूझ रही सपा निकाय चुनाव में नया फॉर्मूला लायेगी

in #wortheum2 years ago

समाजवादी पार्टी ने नेताओं के बीच गुटबाजी खत्म करने को लेकर नई रणनिति तैयार की है. सपा अब विधायकों के नेतृत्व में निकाय चुनाव लड़ेगी. विधायकों को पड़ोसी जिले जिम्मेदारी की दी गई है. वहीं, निकायवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, जहां पर विधायक नहीं है वहां पूर्व विधायक और पूर्व सांसदों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. लखनऊ में तीन जबकि अन्य निगमों में दो या एक विधायक जिम्मेदारी निभाएंगे. विधायकों को अपने जिले की जगह दूसरे जनपद में पर्यवेक्षक बनाया गया है. इसके साथ में विधायकों की संगठनात्मक स्तर पर नेतृत्व क्षमता की भी परीक्षा ली जाएगी.629516EA-98B5-49D3-A153-F0C6C5C49D5B.jpeg

Sort:  

हमारी खबरों के साथ अन्य साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें