वोटर पर्ची माँगने पर पति ने पत्नी को तलाक दिया

in #wortheum2 years ago

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने जब अपने पति से वोटर पर्ची मांगी तो उसने महिला को तीन बार तलाक बोलकर वैवाहिक रिश्ता ही खत्म कर लिया. अब महिला ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है. मामला इंदौर की एमआईजी कॉलोनी का बताया जा रहा है. इंदौर के एमआईजी कॉलोनी में रहने वाली महिला ने पुलिस अफसरों से अपने पति के खिलाफ शिकायत की है. पीड़िता का आरोप है कि मतदान के दिन उसके पति ने उसे मताधिकार से वंचित रखा. पीड़िता का आरोप है कि बीएलओ ने मतदान की पर्ची उसके घर भेजी थी.

महिला बीते 4 महीने से अपने मायके में रह रही थी. वहीं पर्ची पति के पास होने के कारण महिला घर गई और पति से मतदान की पर्ची मांगी. पति ने महिला को देखकर तीन तलाक बोलकर वैवाहिक रिश्ता खत्म कर लिया है. जानकारी है कि पति पत्नी के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था. पति पत्नी से अपने नाम पर फ्लैट नाम करवना चाहता था. पीड़िता का आरोप है कि पति लगातार मेरा फ्लेट अपने नाम करने के लिए दबाब बना रहा है.E4855C45-2EEA-4B47-A0CC-707E8044A675.jpeg