आईएमएफ ने 2022-23 के लिए भारत का वृद्धि पूर्वानुमान घटाकर 8.2 फीसदी किया, जनवरी में था नौ फीसदी

in #wortheum2 years ago

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को घटाकर 8.2 फीसदी कर दिया है। इससे पहले जनवरी में भारत के लिए आईएमएफ ने यह आंकड़ा नौ फीसदी रहने का अनुमान जताया था। उधर, आईएमएफ ने यह भी कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध से पूरी दुनिया में महंगाई बढ़ी है। इस साल के लिए वैश्विक वृद्धि दर के पूर्वानुमान में भी आईएमएफ ने 0.8 फीसदी की कमी करते हुए 3.6 फीसदी कर दिया है।
ये आंकड़े बताते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही इस जंग का असर भारत पर भी पड़ा है। नौ फीसदी का अनुमान तब लगाया गया था जब यह लड़ाई शुरू नहीं हुई थी।

हालांकि, इस कमी के बावजूद वर्तमान वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा रहने का अनुमान है। इस मामले में भारत अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, इटली, कनाडा, ब्रिटेन, चीन, रूस और स्पेन जैसे देशों से आगे चल रहा है। 0965E547-7907-43AF-8315-89B1D4725560.jpeg

Sort:  

😌