शशि थरूर अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में डिबेट चाहते हैं

in #wortheum2 years ago

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पार्टी के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद शशि थरूर आमने-सामने हैं. दोनों के बीच होने वाला मुकाबला दिलचस्प रूप लेता जा रहा है. शशि थरूर ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह इस पद को लेकर डिबेट के लिए तैयार हैं. क्योंकि इससे पार्टी में लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी. जैसे कि हाल में ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व पद के चुनाव को लेकर हुई थी. वहीं इस पर खड़गे ने साफ कहा है कि वह इसमें नहीं पड़ना चाहते. यह पूछे जाने पर कि क्या वह अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के बीच डिबेट तो थरूर ने कहा, "मैं इस विचार के लिए तैयार हूं. हमारे बीच कोई वैचारिक मतभेद नहीं हैं. बल्कि यह सवाल है कि हम उन उद्देश्यों को कैसे हासिल करें जिन पर हम पहले से सहमत हैं. एक डिबेट की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि और चुनाव की तारीख के बीच लगभग ढाई सप्ताह हैं और सभी 9,000 वोटरों तक पहुंचना व्यावहारिक और तार्किक रूप से कठिन होगा. 9CB4AE6F-D443-4EC3-A9E7-374B318B0CC4.jpeg

Sort:  

Good

Please like my post mam