कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की बीजेपी ने गिनाईं उपलब्धियाँ, पीडीपी-एनसी ने जताया विरोध

in #kashmir2 years ago

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटने आज तीन साल पूरे हो गए हैं. इसे लेकर एक ओर बीजेपी अपनी उपलब्धियाँ गिना रही हैं, वहीं पीडीपी और नेशनल कॉन्प्रेंस विरोध जता रहे हैं.

पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती आज विरोध करने सड़कों पर उतरीं.

उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा,“जैसे-जैसे जम्मू-कश्मीर को लेकर भाजपा के दुर्भावनापूर्ण मंसूबों का पर्दाफाश हुआ है, दमन और भय का पैटर्न अब देश के बाक़ी हिस्सों में भी दस्तक दे रहा है. असहमति को दबाने के लिए एजेंसियों को हथियार बनाया जा रहा है और आतंक से जुड़े क़ानूनों का इस्तेमाल करना आम बात हो गई है.”

“आज वे भारतीय लोकतंत्र का समर्थन करने वाले हर स्तंभ को तोड़कर उसे कुचल रहे हैं. जम्मू-कश्मीर का तथाकथित एकीकरण, जो कभी नहीं हुआ, लेकिन हमें उसकी भारी क़ीमत चुकानी पड़ी हैं”

महबूबा मुफ्ती ने लिखा कि विकास के क्षेत्र में भी जम्मू कश्मीर पिछड़ा है और बेरोज़गारी और महंगाई चरम पर पहुँच गई है.

वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्लाह ने अपने ट्विटर पर लिखा, “5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर के साथ जो किया गया था, उसे चुनौती देने के लिए हम सभी क़ानूनी और संवैधानिक साधनों का उपयोग करते हुए अपना शांतिपूर्ण संघर्ष जारी रखेंगे. आगे की राह लंबी हो सकती है, और एक नहीं कई कठिनाइयाँ आ सकती हैं.”

7cf964e1-0c30-4cc6-a14b-67aa05eb26c6.jpg