राष्ट्रीय पछी मोर को आवारा कुत्तों ने नोच डाला

in #jan2 years ago

जसवंतनगर/इटावा। धौलपुर खेड़ा में सांयकाल राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुत्तों ने नोंच डाला जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। वन्य कर्मियों को सूचना के बावजूद कोई कर्मी नहीं पहुंचा और ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस की मदद से ब्लॉक मुख्यालय पहुंचाया जहां काफी देर बाद उपचार शुरू हुआ।
बताया गया है कि खेड़ा धौलपुर गांव में पानी की टंकी के निकट एक मोर को कुत्तों ने नोंच डाला। घटना को वहां दौड़ लगाने वाले युवाओं अंजीत कुमार, शिवम, आशीष, गीतम पाल, राघवेंद्र ने देखा और किसी तरह कुत्तों को भगाया लेकिन मोर बुरी तरह घायल हो चुका था। इसकी सूचना जब फॉरेस्ट सेक्शन ऑफीसर अजीत पाल सिंह को दी गई तो उन्होंने यहां तैनात वन दरोगा श्रीनिवास पांडेय को घटना से अवगत कराते हुए मोर को तत्काल उपचार मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया किंतु उन्होंने किसी वन्य कर्मी को न भेजकर युवाओं से घायल मोर को मुख्यालय लेकर आने के लिए बोला तो युवाओं ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी तो शीघ्र ही उनकी गाड़ी पहुंची और दो युवा घायल मोर को मुख्यालय लेकर आए। तब जाकर कहीं उपचार शुरू हो चुका हो सका था। वन्य कर्मियों की लापरवाही को लेकर युवा आक्रोशित थे। मोर की हालत गंभीर बनी हुई है।IMG_20220628_194741.jpg