योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत दिए टिप्स

in #yogaday2 years ago

हरदोई-FB_IMG_1653911684656.jpgआजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को उत्सव के रूप में मनाने को लेकर सरकार द्वारा जारी योग दिवस के प्रोटोकॉल का शुभारंभ ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चे योग दिवस पर सामूहिक योग में अधिक से अधिक शामिल हो सकें इसलिए योगासनों के अभ्यास का क्रम अभी से शुरू किया जा रहा है। योग दिवस पर इस बार की थीम "कोविड में योग स्वास्थ्य के लिए कितना आवश्यक" पर बच्चों को प्रसिद्ध डॉक्टर राजेन्द्र दत्त मिश्र ने टिप्स भी दिए। स्कूल की प्राचार्या अदिति गौड़ ने बताया कि शरीर मे मस्तिष्क से लेकर नाड़ी और पेट के विभिन्न अंगों को योग से स्वस्थ रखा जा सकता है। योग में विशेष रुचि लेकर सभी आसनों को पूर्णता से करने वाले बच्चों को तुलसी का पौधा और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने वह तुलसी का पौधा अपने पिता को इस संकल्प और आशा के साथ दिया कि वे भी योग में रुचि लेकर स्वस्थ बनें। योग का संदेश अब बच्चे घरों में अपने बड़ों को दे रहे हैं, यह सीख भी यहां से दी गई। समर कैंप के दौरान बच्चों को योग, मार्शल आर्ट, पर्यावरण के प्रति जागरूक रखने के लिए पौधारोपण और इसके अतिरिक्त आर्ट, ड्राइंग, क्राफ्ट, संगीत और नृत्य जैसी कई विधाओं में पारंगत बच्चों को सम्मानित किया गया। फादर्स डे काफी उत्सव वाले माहौल में बच्चों ने मनाया और अपने पिता के प्रति श्रद्धा और सम्मान के भाव गीत संगीत के माध्यम से व्यक्त किए।