सदर सांसद ने अपने आवास पर सुनीं समस्याएं, किया निस्तारण

in #mla2 years ago

FB_IMG_1653838031503.jpgहरदोई-सदर सांसद जयप्रकाश रावत ने आवास विकास स्थित अपने आवास पर संसदीय क्षेत्र से आये लोगों के साथ संवाद किया तथा लोगों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्या का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा हमारा प्रथम दायित्व है। इसके अतिरिक्त सांसद ने बाबूपुर कचनारी ब्लॉक टड़ियावां विकास खंड के बाबूपुर कचनारी में नवनिर्मित गौशाला का उदघाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गौसेवा बहुत पुण्य का काम है। समाजसेवी लोगों को इस पुण्य कार्य मे आगे आना चाहिए। कहा, मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में लगातार नयी गौशालाओं की स्थापना का कार्य चल रहा है। जल्द ही जनसहयोग से समस्त निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने में सफल होंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सोनपाल, प्रदीप पाठक, अमित वर्मा, प्रवीण श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी आकाश पाल, सचिव राकेश, प्रधान रहीम पुर संतीश वर्मा, मेवाराम, सूरज पाठक, नफीस, हारून प्रधान, झूनी सिंह, बबलू सिंह, किंदर लाल, शिवकुमार, संजय वर्मा, ऋषभ गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।