वट सावित्री अमावस्या पर हुआ वट वृक्ष का पूजन

in #vatsavitri2 years ago

IMG-20220530-WA0018.jpg
रिपोर्ट-रामू बाजपेयी

पाली(हरदोई)- पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने बरगद वृक्ष की पूजा कर पति की लंबी आयु का आशीर्वाद मांगा महिलाओं ने बरगद पूजन आयोजन किया पूजा को लेकर महिलाओं मैं विशेष उन महिलाओं में विशेष उत्साह रहा जिनको पहली बार वट सावित्री का पूजन करना था नव विवाह गांव में इस त्यौहार को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता सुबह से ही सोलह सिंगार कर महिलाएं बरगद के पास पहुंच गई तथा वहां पूजन अर्चन कर अपनी पति की लंबी आयु का वरदान मांगा महिलाओं पूजा स्थलों पहुंचती तथा वहां पर विदित पूजन का आयोजन किया यह व्रत जेठ मास की अमावस्या को मनाया जाता है उसमें सुहागिनें खूब सज धज कर के पूजा करने जाती हैं कच्चे सूत के धागे से बरगद के फेरे लगाती हैं व जनेऊ खरबूजा भीगे चने नैवेद्य चढ़ाकर अपनी पति की लंबी आयु की कामना करती हैं पाली राजगद्दी वह माता पंथ वाली देवी मंदिर के पास लगे बट वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना करते दिखाई दी जबकि बहुत सी सुहाग ने यह पूजा अपने घर पर बरगद की डाल लगाकर भी करती हैं यह पूजा सदियों से चली आ रही है इसमें सावित्री ने अपने पति सत्यवान के यमराज से प्राण बचाए थे तभी से पूजा परंपरा चली आ रहे हैं।