पैराडाइज़ पब्लिक स्कूल के द्वारा रैली निकालकर यातायात के नियमों के प्रति किआ गया जागरूक

in #helmet2 years ago

पाली(हरदोई)-शुक्रवार को पाली नगर के पैराडाइज़ पब्लिक स्कूल के द्वारा एक यातायात जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग और बिना हेलमेट व नियमों का उल्लंघन करने बाले लोगों को जागरूक किया आपको बता दें कि हेलमेट और सेट बेल्ट का प्रयोग वाहन चलाते समय बेहद जरूरी होता है बावजूद इसके कुछ लोग इसका ध्यान नही देते इस क्रम में लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए पैराडाइज़ पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा नगर में एक रैली निकाली गई जिसमें बिना हेलमेट व बिना सेट बेल्ट चल रहे लोगों को इसके लाभों के बारे में बताया गया और उनसे हमेशा हेलमेट और सेट बेल्ट का स्तेमाल करने की अपील भी की इस अवसर पर डायरेक्टर माया प्रकाश गुप्ता,मैनेजर रेनू गुप्ता प्रधानाचार्य राहुल मिश्रा व शिक्षक गणेश दीक्षित, शिवम त्रिवेदी, मुकुल वाजपई, शानू अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहेIMG-20220520-WA0043.jpg