30 मई तक पूरे करें सारे कार्य : अवनीश अवस्थी

in #santkabinagar2 years ago

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 5 जून को संत कबीर की निर्वाण स्थली मगहर के दौरे की तैयारियों को लेकर बुधवार को प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी व एडीजी लॉ एण्ड आर्डर प्रशांत कुमारमगहर पहुंचे। उन्होंने तैयारियों का जायजा लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक कर बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा को लेकर पूरी जानकारी दी। इसके अलावा सभी तैयारियों को 30 मई तक हर हाल में पूरा कर लेने का निर्देश दिया।एसीएस अवनीश अवस्थी करीब 1.30 बजे हेलीकाप्टर से मगहर पहुंचे। पहुंचते ही पहले जिले की पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। इसके बाद वे सीधे संतकबीर की निर्वाण स्थली पर पहुंचे। यहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने राष्ट्रपति के लिए बनने वाले हेलीपैड स्थल का स्थलीय मुआयना किया और मातहतों को जरूरी सुझाव दिए। विकास कार्य के साथ ही संत कबीर एकेडमी का निरीक्षण किया। इसका लोकार्पण होना है। इसके लिए कार्यदायी संस्था से काम के बारे में जानकारी ली। निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश :

एसीएस अवनीश अवस्थी ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी टिप्स दिए। उन्होंने कार्यक्रम के पूर्व सारी तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। साफ-सफाई, सुरक्षा, विद्युत, सड़क आदि के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था से पूछताछ की। सारी व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में आगामी 30 मई तक सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण एवं सुसज्जित कर लिया जाए।
उन्होंने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के साथ महामहिम के कार्यक्रम का रूटचार्ट, मंच व्यवस्था आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। इनके साथ में आए एडीजी लॉ एण्ड आर्डर प्रशांत कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश पर्यटन मुकेश मेश्राम, आईजी राजेश मोदक, डीएम दिव्या मित्तल, एसपी सोनम कुमार, महंत विचार दास, चेयरपर्सन संगीता वर्मा, सीडीओ सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, एडीएम मनोज कुमार सिंह, एसडीएम अजय त्रिपाठी, ईओ नवीन श्रीवास्तव, सीओ राम प्रकाश, कोतवाल विजय नारायण प्रसाद, एक्सईएन विद्युत आरके सिंह, राजेश उर्फ गुड्डू वर्मा, सन्त रामलखन दास उर्फ लाल बाबा, अरविंद दास शास्त्री आदि मौजूद रहे।IMG_20220526_054807.jpg