लाशों के ढेर पर हाथरस में राजनीति

in #hathras3 months ago

सीएम योगी आदित्यनाथ हुए सख्त, दिए कार्रवाई के आदेश

हाथरस में हर जगह शब पड़े दिखाई दिए
मामला देश में ही नहीं विदेश में भी हुआ चर्चित सत्संग में गई सैकड़ो लोगों की जान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश पर मुख्य सचिव, डीजीपी व प्रदेश के कई बड़े अधिकारी आए हाथरस
इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री व देश के विदेश के राजनेताओं व अधिकारियों ने किया दुख व्याप्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना को गंभीरता से लेते हुए पहुंचे हाथरस बाग्ला जिला अस्पताल हाथरस में घायलों व परिजनों से जाना हाल अस्पताल के बाद घटनास्थल मुगलगढी सिकंद्राराऊ पहुंचे
हाथरस पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री ने की प्रेस वार्ता
घटना को लेकर दिखे मुख्यमंत्री गंभीर
घटना के बारे में कम कुछ बोले और राजनीति कर विपक्ष पर सादा निशान
केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों को चार लाख रुपए और घायलों को एक लाख देने का आदेश किया और मृतकों के बच्चों को मुक्त शिक्षा देने की बात कही
हाथरस में सत्संग में हुई लोगों की मौत में आयोजकों के खिलाफ हुई एफआईआर बाबा का नाम दूर-दूर तक नही

आखिर कौन होगा जिम्मेदार इन लाशों का?
आखिर कहां हुई जिला प्रशासन से चूक?
क्या जिले के जिम्मेदार अधिकारियों पर गिर सकती है इस घटना की गाज?

हाथरस से ब्यूरो रिपोर्ट
1000000412.jpg

1000000426.jpg

1000000454.jpg