इटावा:घटिया सामग्री से बन रहा बारात घर ग्रामीणों में आक्रोश

in #etawah2 years ago

स्लग-इटावा बारात घर नहीं मौत का घर का हो रहा है निर्माण

एंकर-इटावा ग्राम पंचायत ईश्वरीपुर के अड्डा आसई गाँव में घटिया सामग्री से हो रहा है बरात घर का निर्माण कब गिर जाए ये कोई नहीं कह सकता जब ग्रामीणों ने बरात घर का निर्माण कार्य देखा तो होश उड़ गए क्यों कि कई जगह सरिया दिखाई दे रहे तो कहीं घटिया सामग्री लगाने का अलग ही नजारा दिखाई दे रहा है ग्राम वासियों का कहना है इतिहास में कभी भी गाँव की शादियों में बारात रुकने या सार्बजनिक प्रोग्राम करने के लिए जगह नहीं थी जिससे गाँव के लोगों को संकट का सामना करना पड़ता था लेकिन जब भरथना से भाजपा विधायिका से गाँव के लोगों ने बारात घर की मांग की तो बारात घर तो मिला लेकिन ठेकेदारों की गाढ़ी कमाई के आगे बारात घर मौत के घर में बनाना सुरु कर दिया जब ठेकेदार से बात की गई तो साहबजादे का वयान आता है सरकारी कार्य ऐसे ही होता है आखिर उत्तर प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो को लेकर भले ही अपनी तारीफ कर रही हो लेकिन आज आलाधिकारियों से लेकर ठेकेदारों की मौज हो गयी है अब देखना होगा आखिर प्रसाशनिक अधिकारी बारात घर के निर्माण को कब तक दोषियों पर जांच कर कार्यवाही करती है ग्राम वासियों का कहना है बारात घर को निर्माण के लिए आई राशि को सही ढंग से लगाई जाए जिससे बारात घर को अच्छा निर्माण हो सके

रामकुमार राजपूत
ब्यूरो रिपोर्ट
इटावा उत्तर प्रदेश
मो-9411242039Screenshot_20220609-150552_WhatsApp.jpg